हरियाणा डेस्क: भारतीय डाक विभाग की रोहतक शाखा ने एक नई व अच्छी पहल की है। अब डाक विभाग उन लोगों की अस्थियां हिन्दू रितिवाज के तहत उनके धार्मिक स्थलों पर प्रवाहित करने का काम करेगा जो कि, कोरोना काल मे मृत्यु को प्राप्त हो गए। जिनके परिजन कोरोना काल के नियमों के कारण धार्मिक स्थलों पर जा कर अपनो की अस्थियों को प्रवाहित नहीं कर सके।
डाक के विभाग से मृतक के परिजनों की आत्मा की शांति के लिए उनकी अस्थियों को भिजवा सकते है। डाक विभाग सिर्फ आप से अस्थियों का खर्च लेगा, जो सामान्य रजिस्टरी का खर्च है वही लेता है अन्य किसी प्रकार का कोई खर्च नही लेता है औऱ डाक विभाग पूरे हिन्दू रीतिरिवाज विधिविधान से अस्थियों का विसर्जन करेगा।