नेशनल डेस्क: दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में उस समय अफरा तफरी मच गई जब लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में कपड़ों के शोरूम में भीषण आग लग गई। तो वही आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर 16 फायर टेंडर पहुंची हैं। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना दमकल विभाग को 10.20 पर मिली थी। दिल्ली के लाजपत नगर में भीषण आग लगने से बड़ी-बड़ी कंपनियों की दुकानें चपेट में आ गई हैं। मौके पर ही 26 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं जो आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
गनीमत ये रही है कि, किसी व्यक्ति के चपेट में आने की कोई खबर नहीं मिली है, और न ही किसी की जान को कोई खतरा है। इस आग की चपेट में 5 बड़े मल्टी ब्रांड्स की दुकानें भी आ गई हैं। फायर ब्रिगेड द्वारा लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आगे के चलते पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया है।