Friday , 20 September 2024

अंबाला: विधायक असीम गोयल ने लिया वैक्सीनेशन शिविरों का जायजा, जनता से की खास अपील

हरियाणा डेस्क: सरकार की रणनीति व जनता के सहयोग के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं के चलते जिला अम्बाला में कोरोना का ग्राफ कम हुआ है। महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत कुछ छूट देने का काम किया गया हैं। कोरोना अभी गया नहीं हैं। हमें सैल्फ लॉकडाउन की पालना करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल नियमों की निरन्तरता पालना करनी हैं। यह बात अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने आज टीका ही जिन्दगी कार्यक्रम के तहत अम्बाला शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाएं वैक्सीनेशन शिविरों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उपरान्त पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। इस मौके पर उन्होनें वैक्सीनेशन करवानें आए लोगों को प्रोत्साहित कर उनका उत्साहवर्धन किया

विधायक असीम गोयल ने सभी लोगों से की ये अपील

विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल तथा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के मार्गदर्शन में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा हैं। इस कार्य में आमजन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी आगे आकर इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं। विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर सभी लोगों से अपील की कि बेशक कोरोना का ग्राफ नीचे गिरा है लेकिन अभी तक कोरोना गया नहीं हैं। हमें सैल्फ लॉकडाउन की पालना करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल नियमों की पालना करते हुए इसे हराने का काम करना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *