हरियाणा डेस्क: हरियाणा में लॉकडाउन की प्रक्रिया के बाद से अब सरकार ने प्रदेश को आनलॉक किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके तहत कई दुकानदारों व रेस्टोरेंट संचालकों को राहत दे दी गई है। हालांकि इस बीच में जिम खोलने की इजाजत अभी भी नहीं दी गई है। जिसके बाद जिम संचालक सरकार के फैसले से खुश नजर नहीं आए और सरकार से जिम खोलने की परमिशन मांगने लगे। इसी के चलते अंबाला के जिम संचालकों ने डीसी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें जिम संचालकों को भी राहत दिए जाने की मांग उठाई गई है।
ये कहना है जिम संचालकों का
जिम संचालकों का कहना है कि उन पर भी परिवार की जिम्मेदारी है और वे जिम के बंद होने के चलते आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। इसी बात का हवाला देते हुए जिम संचालकों ने मांग की कि जैसे बाजार को खोला गया है ठीक उसी तरह जिम संचालकों को भी राहत दी जाए। ताकि वे भी कम सके और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।