हरियाणा डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में दो बड़ी घोषणा की। इस दौरान पीएम ने कहा कि, 21 जून से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए, भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी। तो वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने पीएम मोदी के इस कदम को अतुलनीत बताया है।
मंत्री विज ने ट्वीट कर पीएम मोदी के लिए ये कहा
अपने ट्वीर अकांउट पर मंत्री विज ने लिखा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने परिवार का मुखिया होने के नाते सारे देश को करोना से मुक्ति दिलवाने के लिए वैक्सीनेशन का सारा दायित्व अपने ऊपर ले लिया है । अतुलनीय हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी।