हरियाणा डेस्क: अंबाला के बराड़ा में दुकानों को गिराने के मामले में हरदीप जग्गी और सरबजोत जग्गी अब पुलिस की कार्रवाई के डर से छटपटा रहे हैं। पुलिस की जांच डर से बाप-बेटे दोनों के हाथ पांव फूलना भी शुरू हो गए है।
इन दोनों के फोन बंद है। जी हां, जग्गी सिटी सेंटर’ के मालिक हरदीप जग्गी और सरबजोत जग्गी बराड़ा मामले में बेनकाब होने की कगार पर आ गए हैं। सुत्रों के अनुसार, हरदीप जग्गी और सरबजोत जग्गी ने बराड़ा कांड में गेंगस्टर को हायर किया था। जांच चल रही थी कि अब बेनकाब होने से बचने के लिए अंतरिम जमानत याचिका दायर की है।
बाप बेटे ने पूछताछ से बचने के लिए अपनाया हथकंडा
बराड़ा में दुकानदारों की दुकानें तोड़ने के मामले में पुछताछ कर ही रही थी, लेकिन पूछताछ से बचने के लिए उन्होंने एक नया हथकंडा अपनाया है। पूछताछ से बचने के लिए दोनों ने अंबाला की अदालत में अंतरिम याचिका दायर की है। बता दें, हरदीप जग्गी और सरबजोत जग्गी ‘जग्गी सिटी सेंटर’ के मालिक हैं।