हरियाणा डेस्क: टोहाना सबडिपो रोडवेज को किसान आंदोलन के चलते आई रुकावट की वजह से लगभग 9 से 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। रोडवेज विभाग के अधिकारी के अनुसार, रोडवेज विभाग की सारी बसें उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर प्रशासन के अधीन है। जिनमें से 5 बसें एसडीएम ऑफिस टोहाना में है व 2 बसें सदर थाना टोहाना में खड़ी हैं।
टोहाना रोडवेज में हैं कुल मिलाकर 43 बसें
इसके अलावा अन्य बस टोहाना के सामान्य बस अड्डे पर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में आदेश के इंतजार में हैं। बताया गया है कि, टोहाना रोडवेज में कुल मिलाकर 43 बसें हैं। फिलहाल किसान आंदोलन के चलते इन बसों का उपयोग पुलिस में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग में किया जा रहा है।