Friday , 20 September 2024

देश में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, बीते 24 घंटों में सामने आए इतने मामले

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम हो रही है। जी हां देश अब कोरोना के जंग जीतते हुए नजर आ रहा है। भारत में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों पर लगभग कंट्रोल कर लिया है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो संक्रमण के 1,14,460 नए मामले सामने आए जो 60 दिन की अवधि यानी करीब दो महीने में सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर घटकर अब 5.62 प्रतिशत हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से 2,677 और लोगों की मौत हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये जानकारी

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है। संक्रमण से 2,677 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,46,759 हो गई है। करीब 42 दिन में मृतकों की यह सबसे कम संख्या है।

इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी घटकर 15 लाख से कम रह गई

वहीं इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी घटकर 15 लाख से कम रह गई है। आपको बता दें कि 6 अप्रैल को 24 घंटे में संक्रमण के 96,982 नए मामले सामने आए थे। दैनिक संक्रमण दर घटकर अब 5.62 प्रतिशत रह गई है और लगातार 13 दिन से यह दस प्रतिशत से कम बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *