हरियाणा डेस्क: बीते शुक्रवार की रात रेवाड़ी में रफ्तार का कहर देखने को मिला। जब एक तेज रफ्तारी कार बिजली के ट्रांसफार्मर से जा भिड़ी। जिसके बाद दो ट्रांसफार्मर व एक बिजली का पोल टूटकर धराशाही होकर जमीन पर गिर पड़ा। बड़ी बात तो ये है कि ट्रांसफार्मर के गिरने की वजह से इलाके की बत्ती गुल हो गई। हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए। चश्मदीद की मानें तो जिस वक्त ये हादसा हुआ मौके पर दो व्यक्ति खड़े थे और कार पूरी रफ्तार में भागती हुई आई और बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराई। अब कार का ड्राइवर नशे में था या नहीं फिल्हाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
चेतावनी के बावजूद भी नहीं मानते लोग
पुलिस प्रशासन के द्वारा हर बार लोगों को चेतावनी दी जाती है कि गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतें लेकिन कुछ लोगों को शायद इन बातों से फर्क नहीं पड़ता और वे इस तरह के हादसे कर बैठते हैं।