नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को काउंसिल ऑफ साइंस एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी, पूरी दुनिया के सामने इस सदी की सबसे बड़ी चुनौती बनकर आई है। लेकिन इतिहास इस बात का गवाह है, जब-जब मानवता पर कोई बड़ा संकट आया है, साइन्स ने और बेहतर भविष्य के रास्ते तैयार कर दिए हैं।
- पीएम ने ये कही खास बातें..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के संकट ने भले ही रफ़्तार कुछ कम की है लेकिन आज भी हमारा संकल्प है आत्मनिर्भर भारत, सशक्त भारत का है।
आज भारत sustainable development और क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में दुनिया को रास्ता दिखा रहा है।- आज हम सॉफ्टवेयर से लेकर सैटेलाइट तक, दूसरे देशों के विकास को भी गति दे रहे हैं, दुनिया के विकास में प्रमुख इंजन की भूमिका निभा रहे हैं।
- पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत, एग्रिकल्चर से एस्ट्रॉनॉमी तक, डिजास्टर मैनेजमेंट से डिफेंस टेक्नोलॉजी तक, वैक्सीन से वर्चुअल रियलिटी तक, बायोटेक्नॉलॉजी से लेकर बैटरी टेक्नॉलॉजी तक, हर दिशा में आत्मनिर्भर और सशक्त बनना चाहता है। हमारी इस संस्था ने देश को कितनी ही प्रतिभाएं दी हैं, कितने ही वैज्ञानिक दिये हैं।