हरियाणा डेस्क: फतेहाबाद जिले में नशे का जाल इस कदर बिछा हुआ है, युवा इसकी चपेट में आसानी से आ रहे हैं और अपनी जान गवां रहे हैं। ताजा मामला फतेहाबाद के रतिया इलाके से सामने आया है। यहां नशे की ओवर डोज ने एक युवक की जान ले ली। युवक जिले के गांव सहनाल का रहने वाला था। युवक के हाथ पर नशे के लिए प्रयोग किया गया इंजेक्शन भी लगा हुआ था। युवक के परिजनों के अनुसार वह पिछले दो दिनों से घर से लापता था और वह नशे का आदी था। परिजनों के अनुसार वह उसकी तालाश कर रही थे कि, उन्हें सूचना मिली कि, रतिया शहर में एक युवक का शव बरामद हुआ है, जब उन्होंने वहां जाकर देखा तो शव उसी का था।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया। बतां दे कि नशे के मामले में फतेहाबाद अक्सर सुर्खियों में रहा है। चाहे प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज और तत्कालीन एसपी संगीता कालिया का ग्रीवेंस कमेटी के बैठक के दौरान हुआ विवाद हो या फिर नशे के कारण युवाओं की हुई मौत। नशे को रोकने के लिए प्रशासन भी भले कितने भी दावे कर ले मगर, नशे की उपलब्धता पुलिस प्रशासन के दावों को पानी फेर देते हें।