हरियाणा डेस्क: दुबई में चल रही एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रोहतक के रूड़की गांव की बॉक्सर मोनिका ने कांस्य पदक हासिल किया है। इससे रूड़की गांव में जश्न का माहौल है। यह इसलिए भी खास है कि आज तक रोहतक जिले से कोई भी महिला बॉक्सर एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। मोनिका ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
मोनिका ने श्रीलंका की बॉक्सर को 5-0 से हराया
मोनिका ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रीलंका की बॉक्सर को 5-0 से हराया। हालांकि सेमीफाइनल में उसे करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मोनिका वर्ष 2020 में तुर्की इंटरनेशनल कप और वर्ष 2019 में सर्बिया में गोल्ड मेडलिस्ट है। वह वर्ष 2020 की नेशनल की चैंपियन व बेस्ट बॉक्सर तथा वर्ष 2018 व वर्ष 2019 की ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी की चैंपियन रही है। मोनिका ने एक दर्जन से ज्यादा इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेले हैं। मोनिका रूड़की के गरीब परिवार से है और उसके पिता एशियन पेंट्स में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं जबकि मां ग्रहिणी हैं। मोनिका 6 भाई बहन हैं। मोनिका ने रूड़की के शहीद बेतून सिंह स्टेडियम में अभ्यास कर यह उपलब्धि हासिल की है।