शिमला – देश के कई राज्यों में सरकार बना चुकी भाजपा का मन अब पहाड़ों पर विजय हासिल करने का है . जिसके लिए पार्टी ने एड़ी छोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है और इतना ही नहीं पार्टी यहाँ दिमागी बिसात भी बिछाने में जुट गई है .जिसका सबसे पहले नमूना इस बात में देखने को मिला कि यहाँ अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा भाजपा की तरफ से सामने नहीं लाया गया है . यह सब भाजपा की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है .इस बात की जानकारी खुद भाजपा के केन्द्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने दी . केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा है कि अब तक सीएम चेहरा न बताना सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। नड्डा ने शिमला में कहा कि बीजेपी कई राज्यों में बिना किसी सीएम उम्मीदवार के उतरी है। ऐसा करना बीजेपी के संसदीय बोर्ड की रणनीति का हिस्सा है। हर राज्य की परिस्थितियों के हिसाब से अलग अलग रणनीति बनाई जाती है .यहाँ जे पी नड्डा कांग्रेस पर भी बरसे। उन्होंने कहा कि लोग वर्तमान कांग्रेस सरकार से दुखी हैं। मतदाता प्रदेश सरकार को उखाड़ कर हिमाचल में विकास की रफ्तार देने के लिए परिवर्तन करेंगे।