हरियाणा डेस्क: फतेहाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से जिले के 50 गांवों में विलेज कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं। इन कोविड केयर सेंटर्स स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई गई जो कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति तक पहुंची जा रही है। सीएमओ विरेश भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में ऐसे 50 गांव चिह्नित किए गए हैं जिनमें सबसे अधिक कोरोना के केस आए हैं। इन गांवों में कोरोना का प्रभाव कम करने के लिए आईसोलेशन सेंटर्स बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना पीडि़त व्यक्ति जिनके घरों में सुविधा नहीं या फिर जिन्हें घरों में आईसोलेट करना संभव नहीं है। उन्हें विलेज कोविड केयर सेंटर में रखने की सुविधा दी गई है। इसका मुख्य उद्देश्य संक्रमण को रोकना है।
उन्होंने बताया कि इन सेंटर्स में मेडिकल सुविधा के साथ-साथ स्वास्थ कर्मियों की भी नियुक्तियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। और आशा व्यक्त करते हैं शीघ्र ही संक्रमण को हरा कर जिला फिर से सुरक्षित जोन में चला जाएगा।