नेशनल डेस्क: देश के कई राज्यों में रिकवरी रेट बढ़ रहा है। ऐसे में इन राज्यों में लगे लॉकडाउन से राहत मिलने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इन राज्यों में कोरोना रिकवरी रेट यहा लगाए गए पाबंदियों का ही असर है। जिन राज्यों में तेजी से रिकवरी रेट बढ़ रहा है उनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा शामलि हैं। ये राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां अब लगातार केस कम हो रहे हैं। ऐसे में देश में अब संक्रमण दर 9.42 प्रतिशत है, जबकि एक दिन में इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या लगातार 13वें दिन संक्रमित पाए जाने वाले नए मरीजों से अधिक पाया गया है।
26 मई तक कुल 33,69,69,352 नमूनों का किया गया परीक्षण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार मंगलवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 22,17,320 नमूनों की जांच की गई, वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आकड़ों के अनुसार 26 मई तक कुल 33,69,69,352 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इसी के साथ देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2.73 करोड़ है, वहीं अब तक कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2.40 करोड़ है, इस खतरनाक वायरस के कारण अबतक 3.11 लाख लोगों ने अपनी जान गवा दी और अब भी 24.15 लाख लोग अपना इलाज करवा रहे हैं।