हरियाणा डेस्क: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में बीते साल शुरू हुए आंदोलन को आज यानि 26 मई को छह महीने पूरे हो गए हैं। इस मौके पर किसान संगठनों ने घोषणा की है कि वे आज ‘काला दिवस’ मनाएंगे। किसान संगठनों ने अपील की है कि कृषि कानूनों के विरोध में लोग आज अपने घरों, वाहनों, दुकानों पर काला झंडा लगाएं।
Haryana Democratic Front ने दिया समर्थन
तो वहीं HDF (Haryana Democratic Front) ने किसानों का साथ दिय़ा है। HDF प्रमुख निर्मल सिंह की कोठी के बाहर काला झंडा लगाया गया।
चित्रा सरवारा ने घर के बाहर काला लगाया। जिससे उन्होंने दर्शाया कि वे किसानों के साथ खड़े हैं और उन्हें समर्थन कर रहे हैं।