हरियाणा डेस्क: हरियाणा में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। तो वहीं सरकार की ओर से मरीजों के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मरीजों को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने एक चौंकाने वाला आंकड़ा साझा किया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, हरियाणा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 413 ब्लैक फंगस रोगियों में से, 64 कभी कोरोना पॉजिटिव नहीं थे। ना ही 79 मधुमेह के रोगी थे। 110 को तो स्टेरॉयड नहीं दिया गया था और 213 ऑक्सीजन थेरेपी पर भी नहीं थे। उन्होंने ये मांग की है कि, ब्लैक फंगस रोग के कारणों को जानने के लिए और अधिक शोध की आवश्यकता है।