नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। तो वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की रफ्तार अब धीमी होती नजर आ रही है। इसका कारण देश में कोरोना टीकों की भारी कमी है। वहीं वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर एकबार फिर निशाना साधा हैं। राहुल गांधी ने कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान में कथित तौर पर कमी आने को लेकर चिंता जताई है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को टीकाकरण की कोई परवाह नहीं है।
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोजाना होने वाले टीकाकरण की संख्या में कथित गिरावट का ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘टीकाकरण महामारी पर नियंत्रण करने की कुंजी है, लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार इसकी परवाह नहीं करती।’