नेशनल डेस्क: भारत कोरोना संक्रमण अब धीरे-धीरे कोरोना को मात दे रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में नए कोविड-19 संक्रमण मामले घटकर 2,22,315 हो गए हैं जो 38 दिनों में सबसे कम है। इससे कुल मामलों की संख्या 2,67,52,447 हो गई है, जबकि एक दिन में 4,454 मौतों के साथ देश में मरने वालों की संख्या 3 लाख को पार कर गई है। अब तक 3,03,720 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हो चुकी है। भारत ने इससे पहले 16 अप्रैल को 2,17,353 नए संक्रमण दर्ज किए थे।
वहीं सक्रिय मामलों की संख्या भी घटी है। सक्रिय मामले 27,20,716 हो गए हैं। इसमें से कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं। आंकड़ों में कहा गया है कि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 2,37,28,011 हो गई। आईसीएमआर के अनुसार, 23 मई तक 33,05,36,064 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिसमें रविवार को 19,28,127 नमूनों का परीक्षण किया गया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 9,42,722 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,60,51,962 हुआ।