नेशनल डेस्क: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले और कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम सावधानियां बरतनी छोड़ दें।
18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण कल से बंद
सीएम ने कहा, दिल्ली में आज से 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण रोक दिया गया है। केंद्र सरकार ने वैक्सीन की जितनी डोज भेजी थी वो खत्म हो गई है। इसके कारण कई वैक्सीन सेंटरों को बंद कर दिया गया है। कुछ डोज बचे हुए हैं जो आज शाम तक खत्म हो जाएंगे।
रविवार से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद
आगे कहा कि, कल यानि रविवार से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे। हमने केंद्र सरकार से और वैक्सीन के डोज की मांग की है और जैसे ही ये डोज हमें मिलते हैं, दिल्ली में फिर से युवाओं का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।