नेशनल डेस्क: भारत सरकार की संस्था रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(डीआरडीओ) ने डिपकोवैन एंटीबॉडी डिटेक्शन किट तैयार की है जोकि कोरोना वायरस स्पाइक्स के अलावा SARS-CoV-2 वायरस के न्यूक्लियोकैप्सिड (S&N) प्रोटीन का भी पता लगा सकती है। इसे दिल्ली स्थित वंगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से विकसित किया गया है। ये किट पूरी तरह से स्वदेशी है और इसे भारत के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। यह किट 97 फीसदी की हाई सेंस्टिविटी और 99 प्रतिशत की स्पैसिफिसिटी के साथ रिजल्ट देती है।
DRDO ने बताया, ‘इसे वेंगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से विकसित किया गया है, जो दिल्ली स्थित विकास और निर्माण निदान कंपनी है। इसे वैज्ञानिकों द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया था, इसके बाद दिल्ली के विभिन्न कोविड 19 अस्पतालों में 1000 से अधिक रोगियों के नमूनों पर व्यापक सत्यापन किया गया।’ ऑक्सीजन की कमी से जूझने वाले कोरोना संक्रमितों के लिए यह दवा बेहद मददगार पाई गई है। यही नहीं इससे मरीज जल्द रिकवर भी कर जाते हैं।