चंडीगढ,24अक्टूबर। हरियाणा के कृृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड ने कहा कि सरकार ने अब तक 19 हजार टन बाजरा खरीदा है और आगे भी खरीद की जायेगी।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को विपक्ष ने इस मुद््दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए चर्चा कराई है। इसकी कोई जरूरत ही नहीं थी। भाजपा ने हरियाणा में सरकार बनते ही पहले साल पांच हजार टन इसके बाद छह हजार टन और इस साल अब तक 19हजार टन बाजरा खरीदा है। कांग्रेस ने तो अपने शासन में तीन साल बाजरे की सरकारी खरीद ही नहीं की। धनखड ने कहा कि विपक्ष ने अपनी हाजिरी दर्ज कराने के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किए थे।