हरियाणा डेस्क: अंबाला के सिविल अस्पताल में एक 55 वर्षीय महिला ने डॉक्टर से फेस के एक तरफ ब्लैक फंगस होने की शिकायत की है। जिस पर जांच के बाद डॉ नेहा का कहना है कि टेस्टिंग के बाद इस 55 वर्षीय महिला को ब्लैक फंगस की पुष्टि हो गई है और अस्पताल में फिलहाल इस रोग का इलाज नही है।
डॉ. नेहा का कहना है कि इसके लिए बने इंजक्शन के लिए हरियाणा सरकार ने एक साइट भी बना रखी है और हमने उससे जांच लिया है और जल्द ही इस रोग के इलाज के लिए इस महिला को मेडिकल कॉलेज या कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज सहित चंडीगढ़ इलाज के लिए रेफर किया जाएगा क्योंकि वहीँ इसका सही इलाज हो पाएगा।