नेशनल डेस्क: तौकते तूफान ने इन दिनों तबाही मचा के रखी हुई है। तुफान से लोग अब सहम उठे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार इसकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं। महाराष्ट्र के मुंबई और गोवा में तबाही मचाने के बाद तौकते तूफान ने मंगलवार देर रात गुजरात के समुद्री इलाकों में दस्तक दी। अभी तक केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र कर्नाटक और गोवा को प्रभावित कर चुका तौकते तूफान अब गुजरात में कहर बरपा रहा है। देर रात तक वायुसेना ने बड़े पैमाने पर राहत बचाव अभियान चलाया और हजारों लोगों को तटों से निकाला। जानकारी के मुताबिक, वायुसेना का ये वीडियो INS कोलकाता पर रेस्क्यू ऑपरेशन का है। वायुसेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए अभी तक 177 लोगों को बचा लिया है।
तो वहीं मंगलवार की सुबह इस भयंकर चक्रवात ने गुजरात राज्य में कम से कम छह लोगों की जान ले ली है। अरब सागर में बना यह चक्रवात अपने साथ भारी बारिश और हवाओं को साथ लेकर आया है, जिससे पश्चिमी और दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों में घरों को नुकसान पहुंचा और कई पेड़ उखड़ गए।