Sunday , 24 November 2024

किसान ने खेला 7 लाख रूपए की चोरी का झूठा खेल, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

हरियाणा डेस्क: टोहाना के गांव धारसूल खुर्द निवासी एक किसान के साथ साढ़े 7 लाख रुपये की लूट के मामले का पुलिस ने 3 दिनों में ही पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है। डीएसपी बिरम सिंह के नेतृत्व में थाना सदर टोहाना व सीआईए टोहाना की टीम द्वारा इस मामले में की गई गहन जांच के बाद लूट की यह वारदात झूठी पाई गई है।

डीएसपी टोहाना बिरम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि, थाना सदर टोहाना पुलिस ने गांव धारसूल खुर्द निवासी किसान अजमेर सिंह की शिकायत पर उससे साढ़े 7 लाख रुपये लूट का मामला दर्ज किया था। किसान ने शिकायत में कहा था कि वह टोहाना के आढ़ती से साढ़े 7 लाख रुपये अकांवाली-धारसूल के बीच नहर की पटरी पर जा रहा था तो रास्ते में मोटरसाइकिल पर पुलिस वर्दी में आए दो युवकों ने उससे यह राशि लूट ली।

जांच में ये आया सामने

सूचना मिलते ही थाना सदर टोहाना, सीआईए की टीम व डीएसपी स्वयं मौके पर पहुंचे और किसान से पूछताछ की तो पुलिस को लूट का मामला संदेहजनक लगा। बाद में गहनता से की गई जांच में यह मामला झूठा पाया गया। डीएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि उक्त किसान पर 24-25 लाख रुपये का कर्ज है और उसे चिंता थी कि साढ़े 7 लाख में वह किस-किस का कर्जा उतारेगा इसी से बचने के लिए उसने लूट का ड्रामा रचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *