नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नए-नए मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरते रहते हैं। तो वहीं अब एक बार फिर पीएम केयर्स फंड, टीका रणनीति और कोरोना महामारी से निपटने के मुद्दे पर उन्होने पीएम मोदी को घेरा है। राहुल ने सोमवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम केयर्स और पीएम मोदी झूठे हैं और काम करने में फेल हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि “PMCares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएं हैं. दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार, दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल और ज़रूरत के समय दोनों को ढूंढना मुश्किल है।”
सोशल मीडिया पर किया था पोस्टर शेयर
तो वहीं, उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर वह पोस्टर शेयर किया, जिस पर लिखा है- मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया? इसके साथ ही राहुल ने लिखा है- मुझे भी गिरफ्तार करो। राहुल ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि, ये पोस्टर चिपकाने पर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।