Sunday , 24 November 2024

कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार हुई धीमी,बीते 24 घंटों में सामने आए इतने मामले

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना महामारी के तांडव को देखते हुए राज्य सरकारों की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है। तो वहीं इसका असर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, कोरोना के आंकड़ों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,81,386 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3,78,741 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या कम नहीं हुई है।

बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस की वजह से 4106 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने से कोरोना वायरस के एक्टिव केस घटकर 35,16,997 हो गए हैं। वहीं, कोरोना वायरस के कारण अभी तक कुल 2,74,390 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा देश में चल रहे कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक वैक्सीन की कुल 18,29,26,460 डोज दी जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *