नेशनल डेस्क: देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है। तो वहीं शहरों के साथ-साथ ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी पकड़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, इसको देखते हुए प्राइमरी लेवल के हेल्थ केयर इफ्रास्ट्रक्चर को शहरी, ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में मजबूत करने की जरूरत है ताकि लोगों को जरूरी हेल्थ से जुड़ी सेवाएं प्रदान की जा सकें।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शहरी, ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के संबंध में गाइडलाइंस जारी की है। गाइडलाइंस में ग्रामीण स्तर पर कोविड के प्रबंधन को लेकर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की योजना, सर्विलांस, स्क्रीनिंग, होम और कम्युनिटी आधारित आइसोलेशन पर ध्यान केंद्रित किया गया है। देखें..