Sunday , 24 November 2024

हरियाणा में 50 लाख BPL और गरीब परिवारों का होगा 2 लाख रु. का बीमा- अनिल विज

हरियाणा डेस्क: हरियाणा के स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए कहा कि, कोविड माहामारी के दौरान बीपीएल व अन्य गरीब परिवारों के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। ताकि उनहें संकट के समय चिकित्सा की दृष्टि से इलाज करवाने में कोई परेशानी ना आए। इसके चलते सरकार ने कोरोना महामारी के कारण 18 से 50 साल तक के लोगों बीपीएल व गरीब परिवारों को बीमा सुरक्षा कवर देने का निर्णय लिया है। 50 लाख से अधिक लोगों का दो-दो लाख रुपए का बीमा होगा। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत यह सुविधा राज्य में लागू होगी।

330 रुपए सालाना प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी

इस योजना का 330 रुपए सालाना प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी। इन सभी व्यक्तियों को बैंकों में फॉर्म जमा कराना होगा। ये आवेदन फॉर्म जनधन खातों के साथ कनेक्ट होंगे। विज ने कहा कि, यह योजना पहले से ही लागू है, लेकिन बहुत कम लोगों ने इसका प्रीमियम जमा कराया। लेकिन शर्त यह रहेगी कि पहली किस्त का पैसा लाभार्थियों को बैंक खातों में रखना होगा। बीमा प्रीमियम की राशि कटने के बाद सरकार राशि बैंक खातों में रिफंड कर देगी। योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों को मिलेगा।

ये परिवार होंगे इस परिवार योजना में कवर होंगे

इसके अलावा 1 लाख 80 हजार रुपए सालाना और पंद्रह हजार रुपए मासिक से कम आय वाले परिवार योजना में कवर होंगे। बीमा कंपनी कोरोना संक्रमण, सड़क दुर्घटना, हादसे या अन्य किसी भी वजह से जान जाने पर मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए देगी। एक मार्च से योजना शुरू हो गई है। इसके लिए 31 मई तक फॉर्म भरे जाएंगे।

कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाया जा रहा- विज

मंत्री अनिल विज ने ये भी कहा कि, इस महामारी में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास किय़ा जा रहा है। कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। तो वहीं मरीजों के रिकवरी रेट भी काफी बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *