हरियाणा डेस्क: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज धरने पर बैठे किसानों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। इसके साथ ही वे किसानों से कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील भी कर चुके हैं। तो वहीं अब उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, आंदोलन अपनी जगह है, वे करते रहें, लेकिन इस माहामारी से खुद बचना और दूसरों को बचाना ये बेदह जरूरी है। मंत्री ने कहा कि, मैं हरियाणावासियों के स्वास्थ्य की चिंता करना अपना धर्म और कर्म मानता हूं। मंत्री विज ने आगे कहा कि, मैंने किसान नेताओं के साथ अधिकारियों की बैठक भी करवाई, जिसमें किसान नेताओं ने साफ-साफ इंकार कर दिया कि वे टेस्टिंग नहीं करवाएंगे।
कोरोना महामारी से बचने का एक ही कवच है और वो है वैक्सीनेशन–विज
उन्होंने कहा कि, कोरोना महामारी से बचने का एक ही कवच है और वो है वैक्सीनेशन। अब तक 45 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। हिंदुस्तान की कंपनियों से लगभग 66 लाख वैक्सीन की डिमांड की है और वैक्सीन मिल भी रही है। मंत्री विज ने कहा कि, हम चाहते हैं कि, जल्द से जल्द प्रदेश की जनता को वैकसीन लगे और इसके लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने का फैसला लिया गया है।