Sunday , 24 November 2024

अब PNG शवदाह गृह में होगा कोरोना संक्रमित मृतको का दाह संस्कार, जानें ?

हरियाणा डेस्क: पूरे देश मे इन दिनों कोरोना का प्रकोप अपना कहर ढा रहा है.. कोविड-19 वैश्विक महामारी कोराना के  संक्रमण से होने वाली मौतों के मद्देनजर स्थानीय तिगांव  रोड स्थित शवदाह गृह में अब बिना किसी दुषित पर्यावरण/ पोलूशन के पीएनजी गैस के माध्यम से तैयार शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किए जा सकेंगे। इस शवदाह गृह को  नगर निगम द्वारा लगभग 70 लाख रूपये की धनराशि की लागत से तैयार किया गया है।

 

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने बताया कि सरकार ने फरीदाबाद के बल्लबगढ़ में पीएनजी गैस के इस शवदाह गृह को बनवाया है ताकि शहर के अंदर पर्यावरण में फैलने वाले संक्रमण/ प्रदूषण को कम किया जा सके। इसका निर्माण  निगम के कार्यकारी अभियंता विवेक गिल की देख रेख में किया गया। इसमें श्मशान घाट की कमेटी के सदस्य ही अंतिम संस्कार के रेट तय करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *