चंड़ीगढ़ डेस्क: सेना की पश्चिमी कमान ने चंडीगढ़ के इंटरनेशनल होस्टल में 100 बैड का कोविड-19 अस्पताल शुरू कर दिया है। इस अस्पताल में level-1 और level-2 के कोरोना पेशेंट का इलाज किया जाएगा। पश्चिमी कमान ने इस अस्पताल में 110 मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ को तैनात किया है।
इसके अलावा सेना की पश्चिमी कमान बीबीएमबी से लेकर पंजाब के कई सरकारी और गैर सरकारी उद्योगों में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को भी जल्द चालू करेगी। पंजाब के टेक्नोक्रेट के साथ सेना के तकनीकी अधिकारियों की टीम काम करेगी। साथ ही सेना हरियाणा और पंजाब में और भी कई जगह कोविड-19 के अस्पताल खोलेगी।