चंडीगढ़ – हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र की शुरुआत से पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सत्र तीन दिनों तक चलेगा। इस बैठक में यह भी तय हुआ कि मंगलवार को डबल सिटिंग होगी। फ़िलहाल खबर लिखे जाने तक विधानसभा में स्पीकर कंवरपाल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, अनिल विज,रामबिलास शर्मा सहित सभी मंत्री व् नेता पहुँच चुके थे। वहीं ख़ास बात यह रही कि इनेलो नेता एवं नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला अौर अजय चौटाला दोनों भाई एक साथ सदन में पहुंचे।