Saturday , 5 April 2025

सर्बानंद सोनोवाल ने दिया अपने CM पद से इस्तीफा, जानें कौन होंगे असम के नए मुख्यमंत्री ?

नेशनल डेस्क: हेमंत बिस्वा सरमा असम के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा को असम विधायक दल का नेता चुना लिया गया है। शाम को चार बजे राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इसके बाद कल हेमंत बिस्वा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। तो वहीं विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी महासचिव अरुण सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहें।

बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “सर्वसम्मति से असम राज्य बीजेपी विधानमंडल के नेता के रूप में हेमंत बिस्वा सरमा को विधायक दल का नेता घोषित करता हूं।” तो वहीं असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपना इस्तीफा दे दिया है। जी हां, राज्यपाल जगदीश मुखी को ये इस्तीफा सौंपा गया है।

भाजपा ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी

भाजपा ने असम में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी। उसने 2016 विधानसभा चुनाव में सोनोवाल को इस पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया था और चुनाव जीता था। इसी के साथ पूर्वोत्तर में भगवा दल की पहली सरकार गठित हुई थी। इस बार,पार्टी कहती रही कि वह चुनाव के बाद फैसला करेगी कि असम का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *