हरियाणा डेस्क: लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा लॉक डाउन लगाए जाने के बाद प्रवासी मजदूरों को वापस यूपी जाने का सिलसिला जारी है। तो वहीं कोरोना मरीजों को देखते हुए यूपी सरकार ने भी अन्य राज्यों से आने वाली बसों की एंट्री पर बैन कर दिया। फिर भी प्रवासी मजदूरों का यूपी की तरफ जाने का सिलसिला जारी है। यूपी सरकार द्वारा बसों को एंट्री पर बैन लगाए जाने के बाद हरियाणा ने बसों को बॉर्डर तक लेकर जाया जा रहा है और यूपी जाने वाले मजदूरों तेजी से पलायन कर रहे हैं।
यूपी जाने वाले प्रवासी मजदूरों का सिलसिला जारी
यूपी जाने वाले लोगों ने बताया कि, वह यहां से वह सहानपुर बॉर्डर तक जाएंगे और फिर वहां से पैदल बॉर्डर पार करके आगे की बस लेंगे। घर वापिस जाना मजबूरी है और ऐसे में उनके पास वापस जाने के अलावा कोई ओर रास्ता नहीं है।
सरकार के आदेशों के अनुसार यूपी जाने वाली बसों को बंद कर दिया गया है, बसों को केवल यूपी बॉर्डर तक चलाया जा रहा है। बार्डर से आगे यूपी की बसें लेकर जा रही है। अंबाला से सहारनपुर, लखनऊ, बरेली सहित कई जिलों में बसें जाती थी, लेकिन आगामी आदेशों तक बंद कर दी गई हैं।