एमपी डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने जनता कर्फ्यू को 15 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। सीएम का कहना है कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। अगर लापरवाही नहीं की गई तो कोरोना पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों को राज्य में कोरोना पाबंदियों को बिना किसी ढिलाई के लागू करने के लिए निर्देशित किया है।
मिली जानकारी सके अनुसार, अनुसार ‘किल कोरोना-2’ अभियान के संबोधन के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में जनता कर्फ्यू लगाया गया। सभी के सहयोग से अब हम सक्रिय मामलों में बड़े राज्यों में सबसे पीछे हैं। हमारा पॉजिटिविटी रेट लगातार गिरता जा रहा है। यह 25% से घटकर 18.5 फीसद तक पहुंच गया है। हालांकि 18 फीसद से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट में हम जनता कर्फ्यू खोल भी नहीं सकते।