हरियाणा डेस्क: गुरुग्राम में सरकार द्वारा दाम तय किये जाने के बाद एंबुलेन्स चालकों की हड़ताल को लेकर अनिल विज ने सपष्ट किया कि कोई भी रेट ज्यादा चार्ज करेगा, कोई भी दवाई के ज्यादा पैसे लेगा, कोई भी अस्पताल ज्यादा चार्ज करेगा, कोई भी इस आपदा के समय में मुनाफाखोरी करेगा उसके लिए हमने एक हेल्प लाइन बना दिया गया है। जिसकी निगरानी खुद डीजीपी करेंगे। विज ने कहा कि 18001801314 न. पर कोई भी फोन करके सूचना दे सकता है।
मंत्री अनिल विज ने ये साफ कर दिया कि फोन कर सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। बड़ीब बात तो ये है कि प्रशासन ने अब तक 40-45 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।