Friday , 20 September 2024

कोरोना महामारी के बीच RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान, इमरजेंसी हेल्थ सेवा के लिए के लिए उठाया ये कदम

नेशनल डेस्क: कोरोना काल में  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हालातों को देखते हुए कई ऐलान किए हैं। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक वर्तमान कोरोना के स्थिति की निगरानी करना जारी रखेगा। आरबीआई ने हेल्थकेयर के लिए 50 हज़ार करोड़ रुपए के फंड का ऐलान किया है। इसके तहत इमरजेंसी हेल्थ सेवा के लिए 50,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा और प्राथमिकता वाले सेक्टरों के लिए जल्द ही लोन और इंसेंटिव की व्यवस्था की जाएगी. इनको कोविड लोन बुक के तहत कर्ज दिया जाएगा। रिजर्व बैंक आने वाले पंद्रह दिनों में 35,000 करोड़ रुपये की गवर्नमेंट सिक्योरिटीज की खरीद करेगा। 35000 करोड़ रुपये की गर्वमेंट सिक्योरिटीज की खरीदारी का दूसरा चरण 20 मई को शुरु किया जाएगा

शक्तिकांत दास ने कहा कि, रिजर्व बैंक कोविड-19 से जुड़ी उभरती परिस्थितियों पर अपनी नजर बनाए रखेगा। उन्होंने कहा कि, केंद्रीय बैंक दूसरी लहर से प्रभावित देश के नागरिकों, बिजनेस इकाइयों और संस्थाओं के लिए जरूरी कदम उठाना जारी रखेगा। COVID के कारण कारोबारी गतिविधियां ठप सी पड़ गई हैं। बिजनेस इस वातावरण में कैसे अपने कारोबार को आगे बढ़ाएं इस पर गौर कर रहे हैं। नए तरीके सीख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *