चंड़ीगढ़ डेस्क: देश में कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। 18 साव से ज्यादा की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। तो वहीं चंडीगढ़ में अब 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। यूटी प्रशासन ने इस संबंध में मंगलवार को फैसला ले लिया है। प्रशासन अब तक केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का इंतजार कर रहा था।
केंद्र सरकार ने देशभर में एक मई से 18 से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन देने का फैसला लिया था, लेकिन चंडीगढ़ में यह टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया था। जिसकी वजह चंडीगढ़ के पास वैक्सीन ना होना है। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण तय समय से शुरू न हो पाने की बात कही थी।