नेशनल डेस्क: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए और इसकी चपेट में कई खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को अहमदाबाद में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मैच खेला जाना था, जो स्थगित कर दिया गया।
केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद से आईपीएल के बचे हुए मैचों पर संकट के बादल मंडराने से लगे हैं। लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल का कहना है कि, ”टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया है। हम अगले उपलब्ध समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने की कोशिश करेंगे लेकिन इस महीने ऐसी संभावना नहीं है।”