हरियाणा डेस्क: देश में कोरोना वैक्सीन अभियान जोरों शोरों से चल रहा है.. तो वहीं, भारत सरकार की कोरोना वैक्सीन एक परिवार के लिए संजीवनी बनी है.. जी हां, शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी के व्यापारी विनोद सिंगला के परिवार में एक-एक कर 9 लोग कोरोना संक्रमित हो गए। कोरोना वैक्सीन लेने के चलते उनके माता पिता दोनों ने कोरोना को 6 दिन में हरा दिया।
बुजुर्ग के संक्रमित होने पर परिवार की बढ़ी चिंता
आपको बता दें कि सबसे पहले व्यापारी विनोद सिंगला के परिवार में 15 अप्रैल को उनका बेटा व भांजा कोरोना पॉजिटिव हुए। 19 अप्रैल को उनके 78 वर्ष पिता अमरनाथ व 74 वर्षीय माता शकुंतला देवी संक्रमित हो गईं। घर के दो बुजुर्ग के संक्रमित होने पर परिवार की चिंता अधिक बढ़ गई। उन्हें 26 अप्रैल को आरएमसी अस्पताल के कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया। दोनों बुजुर्ग दम्पति को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी थी, इसलिए सिर्फ 6 दिन में एक मई को कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से सकुशल घर लौट आए