Friday , 20 September 2024

असली सम्मान के हकदार… ‘कोरोना वॉरियर्स’ चिलचिलाती गर्मी में भी बाखूबी निभा रहे फर्ज !

हरियाणा डेस्क: कोरोना महामारी के इस दौर में अगर वाकई में कोई असली सम्मान के लायक है, तो वो हैं ये हमारे नगर पालिका के कर्मचारी। जो वाकई में कोरोना वारियर का फर्ज निभा रहे हैं। कुरूक्षेत्र में चिलचिलाती गर्मी में जान और भूख प्यास की परवाह किए बगैर, पसीने में तरबतर पीपीई किट पहन कर शवों का अंतिम संस्कार करा रहे हैं।

कोरोना मरीजो के शवों का करवाते हैं अंतिम संस्कार

सुबह से लेकर शाम तक लगातार ऐसे ही कोरोना मरीजो के शवों का अंतिम संस्कार करवाते हैं। दोपहर में जलती चिता के पास 80 डिग्री तक का तापमान होता है लेकिन फिर भी परवाह किसे है… बस काम करने का जनून है। ऐसी गर्मी में यदि कोई व्यक्ति धूप में खड़ा रहे तो चक्कर खाकर गिर जायेगा लेकिन इसी गर्मी में ये नगर पालिका कर्मचारी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। इसलिए हम भी इन्हें कर्मचारी ना कहकर कोरोना योद्धा ही कहेंगे।

इतनी गर्मी में पीपीई किट पहने इन कोरोना योद्धाओं के सिर का पसीने भी शरीर से होता हुआ जूतों में पहुंच जाता है। अभी एक शव की चिता जलाकर किट निकालते ही हैं कि एंबुलेंस दूसरा शव लेकर पहुंच रही है। रोजाना घर से मां या पत्नी लंच बॉक्स तैयार करके देती है, लेकिन शवों के लिए चिताएं तैयार करते हुए खाने का समय नहीं मिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *