नेशनल डेस्क: देश कोरोना से होने वाली मौतों से दहल उठा है। रोजाना दर्जनों मरीज दम तोड़ रहे हैं। तो वहीं, उत्तर प्रदेश के बागपत की इंटरनेशनल शूटर दादी चंद्रो तोमर का निधन हो गया है। चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन हो गया है। 89 वर्षीय चंद्रो तोमर पिछले कई दिनों से मेरठ के आनंद अस्पताल में में भर्ती थीं। कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शूटर दादी’ चंद्रो तोमर सोशल मीडिया पर रहतीं थी काफी एक्टिव
‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं थी। वह लगातार ट्विटर पर सक्रिय रहती थीं। उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती और उन्हें विश्व की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है। चंद्रो तोमर ने जब निशानेबाजी शुरु की थी तब उनकी उम्र 60 साल थी, इसके बावजूद उन्होंने कई नेशनल चैम्पियनशिप जीतीं। यहां तक कि उन पर फिल्म ‘सांड की आंख’ बनाई गई है, जिसमें चंद्रो और प्रकाशी का रोल भूमि पेडणेकर औार तापसी पन्नू ने निभाया। अभिनेता आमिर खान ने दोनों शूटर दादी की कहानी से प्रभावित होकर उन्हें अपने शो सत्यमेव जयते में भी बुलाया था।