नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस का हर बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हर दिन रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना ने एक बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देश में बीते एक दिन में कोरोना के 3.86 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,86,452 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3498 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
पिछले सात दिनों में भारत की औसत दैनिक मृत्यु 2,882 हो गई और यह दुनिया में सबसे अधिक है। अमेरिका, ब्राज़ील, मैक्सिको, भारत और ब्रिटेन में कोरोना के कारण सबसे अधिक मौतें हो रही हैं। बीते कुछ दिनों में भारत में मृत्यु दर बहुत तेजी से बढ़ी है। दुनिया में कोरोना से जान गंवाने वाले 5 में से एक भारतीय है।