हरियाणा डेस्क: देश इस समय ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है। तो वहीं देश एकजुट होकर सांसों की कमी को पूरा करने में लगा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन के रूप में सांसें पहुंचाने का काम भारतीय रेलवे कर रहा है। रेलवे ने इसके लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई है, जो कि कई राज्य़ो में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रही है। इसके अलावा जो अब तक कई राज्यों में ऑक्सीजन पहुंचा चुकी है।
केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि ओडिशा के अंगुल से ऑक्सीजन एक्सप्रेस हरियाणा के फरीदाबाद के लिए भेजी गई है। ये लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन कोरोना के मरीजों के लिए भेजी गई है। जिन राज्यों ने रेलवे से ऑक्सीजन की मांग की थी उन्हें रेलवे ऑक्सीजन सप्लाई पहुंचाने का काम कर रहा है।