हरियाणा डेस्क: जहां एक तरफ पूरा देश महामारी से जूझ रहा है। तो वहीं किसान अपने हक के लिए लडाई लड़ रहा है। पलवल के अटोहां चौक पर आंदोलनकारी किसानों का धरना लगातार जारी है। किसानों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें कोरोना जैसी महामारी से भी कोई डर नहीं है। किसानों को अगर किसी का डर सता रहा है तो वह है काले कानूनों का क्योंकि तीनों कृषि बिल किसानों के लिए काले कानून के बराबर हैं।
‘जब तक सरकार कृषि कानून वापिस नहीं लेती, जारी रहेगा धरना’
किसान नेता राजेश का कहना है कि, कोरोना महामारी को लेकर किसान चिंतित जरूर है। लेकिन वो पूरी सावधानियां बरतेंगे। धरना स्थल पर ज्यादा भीड़ नहीं जुटाएंगे। उन्होंने कहा, जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते और एमएसपी पर गांरटी बिल पास नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। किसान अपने आखरी दम तक संघर्ष करता करेगा और कृषि कानूनों को वापस करने की मांग जारी रखेगा। सरकार किसानों के साथ कैसा भी व्यवहार करे। लेकिन किसान अपनी मांगों को मनवाए बिना धरने से नहीं उठेंगे।