नेशनल डेस्क: कोरोना के कहर से देश में ऑक्सीजन का संकट गहराता जा रहा है। ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम कार्स फंड से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर खरीदने की मंजूरी दी है। पीएम ने निर्देश दिए कि, इन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर को जल्द से जल्द खरीद लिया जाना चाहिए। साथ ही उच्च मामले के बोझ वाले राज्यों में प्रदान किया जाना चाहिए। इसके अलावा पीएम कार्स फंड के तहत 500 नए प्रेशर स्विंग सोर्सेशन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट मंजूर किए गए। पीएम केयर फंड के तहत 713 पीएसए प्लांटों को मंजूरी दी गई थी।