यूपी डेस्क: यूपी में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। तो वहीं बिगड़ते हालातों को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर जरूरी सुझाव दिए हैं। प्रियंका ने अपने पत्र में लिखा कि, कोरोना की दूसरी लहर अपने भयानक रूप में है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तबाही अपने चरम पर है। कोरोना शहरों से अब गांवों में पैर पसार रहा है। प्रदेश में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसके मुकाबले टेस्टिंग दर काफी कम है। बड़ी संख्या में मामले रिपोर्ट नहीं हो रहे हैं।
आगे कहा कि, कोरोना की यह जंग चार स्तंभों पर टिकी हुई है, जांच, उपचार, ट्रैक और टीकाकरण। यदि हम पहले खंभे को ही गिरा देंगे तो फिर हम जानलेवा वायरस से कैसे लड़ेगे। कांग्रेस महासचिव ने यूपी के अंदर अस्पताल, बेड , ऑक्सीजन, औऱ दवाईयों की भारी किल्लत का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा कि आयुष्मान योजना फेल हो चुकी है। उसे कोई अस्पताल नहीं मान रहा है।