हरियाणा डेस्क: हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलो के बाद प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। जी हां, प्रदेश के सभी जिलों में अब कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं। क्राइसिस कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया है।
हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन की अध्यक्षता में ये बैठक हुई। इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि, ऑक्सीजन की सप्लाई पर सभी उपायुक्त कड़ी निगरानी करें। तो वहीं, किराना और केमिस्ट शॉप को लेकर रोस्टर बनेगा। भीड़भाड़ वाले इलाकों में शॉप खुली रखने का भी रोस्टर बनेगा।