पंजाब डेस्क: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बड़ा फैसला लिया है। मरीजों को ऑक्सीजन की कमी ना है, इसके लिए शनिवार को राज्य में लोहे और इस्पात उद्योगों को बंद करने के आदेश जारी किए, ताकि मेडिकल इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन को प्रयोग में लाया जा सके।
इसके अलावा उन्होंने शनिवार को सुबह अमृतसर के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 6 मरीजों की मौत के मामले की जांच के आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन की कमी से पैदा हुए संकट के मद्देनजर तुरंत राज्य और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के आदेश भी दिए।